रुड़की। वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अरविंद कुमार पुत्र छोटे राम निवासी ग्राम बहुपुरा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 32 वर्षीय भाई विकास कुमार क्षेत्र में रहकर बिजली का कार्य कर रहा था। शाम को सात बजे वह हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर खड़े होकर सड़क क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एसएसआई रफत अली ने बताया कि मामले की विवेचना उप निरीक्षक मनोज कठैत को सौंपी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैँ।