श्रीनगर गढ़वाल। आम आदमी पार्टी की काशीपुर में आयोजित रैली को देवप्रयाग के गांवों में भी लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा एक हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा पर आप कार्यकताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। आप के युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश भट्ट ने भड़ोली गांवों में काशीपुर की जनसभा का लाइव टेलीकास्ट कर महिलाओं को दिखाया गया। रैली में दिल्ली सीएम द्वारा उत्तराखंड में आप की पार्टी बनते ही 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं और युवतियों को प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि बैंक खाते में दिये जाने की घोषणा पर महिलाओं ने हर्ष जताया है। भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में जो 21 सालों में नहीं हो पाया है उसे आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के लिए जल्द गांव-गांव में घर-घर जाकर पंजीकरण हेतु अभियान चलाया जायेगा। कार्यक्रम में मकानी देवी, रोशनी देवी, कांति देवी, गोदंबरी देवी, आरती देवी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, देवेश्वरी देवी, सुब्बा देवी, कला देवी सहित आप नेता अनूप, नितिन, धर्म सिंह, गुडडू चौहान आदि शामिल रहे।