घनसाली की जनता का समर्थन सोहन लाल खंडेवाल के साथ, भाजपा से टिकट के हैं प्रबल दावेदार
भाजपा नेता सोहन लाल खंडेवाल बोले मैं सेवक के रूप में काम करना चाहता हूं, घनसाली की जनता बोली हम आपके साथ हैं…
घनसाली, टिहरी गढ़वाल। टिहरी जिले की हॉट सीटों में से एक कही जाने वाली घनसाली सीट पर सर्द मौसम में भी राजनीति पूरी तरह से गर्म है। भारतीय जनता पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल निरंतर घनसाली विधानसभा में क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल ने बूढ़ा केदार धरती पर पांडव नृत्य लीला में प्रतिभाग किया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। मातृशक्ति, बड़े-बुजुर्गों, व युवा साथियों का अपार जनसमर्थन सोहन लाल खंडेवाल को मिला। अपने संबोधन में सोहन लाल खंडेवाल ने कहा कि मुझे इस धरती पर बाबा बूढ़ा केदार का आशीर्वाद निरंतर मिल रहा है और मैं एक सेवक के रूप में यहां काम करना चाहता हूं। यहां पर आगामी वर्ष 2022 में पांडव नृत्य को एक नई टेक्नोलॉजी दिव्य तरीके से मनाने का वादा किया। घनसाली विधानसभा में विकास की गंगा बहाने का आश्वासन भी आम जनता को दिया।
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 के लिए बिगुल फूंकने के लिए कमल के फूल खिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से निरंतर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वहीं मातृशक्ति से जन समर्थन मांग रहे हैं। खंडेवाल का कहना है कि मैं 2012 से इस विधानसभा के देवतुल्य जनता का मुझे निरंतर आशीर्वाद मिलता आ रहा है। मैंने कोविड-19 दोनों लहरों से लेकर निरंतर सेवा करता आ रहा हूँ। उनका कहना है कि जब तक मेरा राजनीति जीवन है सामाजिक दृष्टिकोण से किसी भी रूप में मैं निरंतर इस विधानसभा की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा है कि 2022 के लिए मैंने भी अपनी दावेदारी पेश की है पार्टी चिंतन मंथन कर रही है। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा सा कार्य करता हूं और पार्टी इस विधानसभा के हित के लिए ही कोई ना कोई अच्छा निर्णय लेगी पार्टी का जो भी निर्देश होगा उसको सत्य निष्ठा से निर्वहन करूंगा।