उत्तराखंड

उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को लेकर केन्द्र की बड़ी सौगात, संसद में सांसद नरेश बंसल के सवाल पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह ने दी अहम जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के संसद के शीतकालीन सत्र मे नागर विमानन मंत्री से राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री जनरल(रिट.) डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की पूरे देश के साथ उत्तराखंड के लिए नए विमानपत्तनो के विस्तार और निर्माण की योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही है। तथा इससे राज्य के पर्यटन विकास को भरपूर मदद मिलेगी। उत्तराखंड को इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा लागू आरसीएस-उड़ान योजना में प्राथमिकता क्षेत्र के रूप में शामिल किया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पंतनगर और पिथौरागढ़ को जोड़ने वाले आरसीएस- उड़ान मार्गाे को फिक्स्ड विंग के साथ अवार्ड किया है। उड़ान योजना के तहत हेलीकॉप्टर मार्गों के विकास पुनरूद्वार और परिचालन के लिए राज्य मे विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नए हेलीपोर्टाे की पहचान की गई है। जिसके तहत उत्तराखंड में अब तेराह नए हेलीपोर्ट बनाए जाना प्रस्तावित है। जिसमें प्रमुख रूप से अल्मोड़ा, सहस्त्रधारा, चिन्यालीसौड़, मसूरी, नई टिहरी, रामनगर, धारचूला, हल्द्वानी, गोचर, जोशीमठ, श्रीनगर, हरिद्वार और नैनीताल हैं।

चयनित एयरलाइन ऑपरेटरों ने गैर सूचित ऑपरेटर परमिट श्रेणी के तहत सहस्त्रधारा, चिन्यालीसौड़, गोचर ,नई टिहरी, हल्द्वानी और श्रीनगर से उड़ान के तहत परिचालन शुरू किया है। देहरादून, पंतनगर ,पिथौरागढ़ के हवाई अड्डे और अल्मोड़ा सहस्त्रधारा चिन्यालीसौड़ मसूरी नई टिहरी रामनगर धारचूला हल्द्वानी गोचर जोशीमठ श्रीनगर हरिद्वार और नैनीताल के हेलीपैड उत्तराखंड के पर्यटन स्थल हैं जिन्हें आरसीएस उड़ान योजना के तहत अवार्ड किया गया है।

सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार निरंतर उत्तराखंड के विकास के लिए कटिबद्ध है । उत्तराखंड को संवारने का काम कर रही है। उन्होंने उत्तराखंड को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री एवं केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री का धन्यवाद व आभार वयक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *