रुड़की। पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में दो आरोपियों को कार, पिस्टल और आठ जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। शुक्रवार दोपहर भगवानपुर थाना प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 22 नवंबर को अनीश निवासी मक्खनपुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव के समीप सड़क के किनारे खड़ा ट्रक चोरी होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी थी। गुरुवार रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की कार आती दिखाई दी।
जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह अन्य रास्तों से भागने लगे। तभी पुलिस ने कार को कुछ दूरी पर हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसमें से एक जीपीएस व कई जोड़ी नंबर प्लेट, एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की। उन्होंने अपने नाम समद व गुलजार निवासी कस्बा खतौली इस्लामनगर थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर बताया। उन्होंने मक्खनपुर से ट्रक चोरी किए जाने की जानकारी भी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलजार का अपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें यूपी, हरिद्वार, हरियाणा में करीब 24 मामले दर्ज हैं।