उत्तराखंड

तेल एवं गैस डिपो के बाहर टैंकरों से तेल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

रुड़की। लंढौरा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो के बाहर टैंकरों से अवैध रूप से डीजल निकालने की तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से डीजल भी बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। लंढौरा में तेल एवं गैस डिपो के बाहर टैंकरों से तेल चोरी होने की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि तेल डिपो के बाहर टैंकरों से अवैध रूप से तेल चोरी किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से करीब 120 लीटर डीजल भी बरामद किया गया। साथ ही तेल निकालने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम शाहिद पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम थितौला कोतवाली मंगलौर और शौकीन पुत्र जमील निवासी ग्राम हरड़ फतेहपुर थाना भवन जिला शामली बताए। एसएसआई रफत अली ने बताया कि दोनों आरोपियों को चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *