दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में तीन दिवसीय समर कैंप आयोजित
देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, देहरादून शाखा द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप का भव्य आयोजन किया गया, जिसका समापन 13 जून 2025 को हुआ। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को मानसिक, शारीरिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाना था। कैंप में बच्चों को योगा, ज़ुम्बा, डांस, खेलकूद, नाटक और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से नई-नई चीज़ें सिखाई गईं। खास बात यह रही कि इस बार माता-पिता को भी कई खेल गतिविधियों में शामिल किया गया, ताकि बच्चों को मोबाइल फोन जैसी आदतों से दूर रखकर उन्हें अपने अभिभावकों के साथ शारीरिक और रचनात्मक गतिविधियों में जोड़ा जा सके।
इस सहभागी कार्यक्रम से बच्चों और माता-पिता के बीच आपसी संवाद और संबंध को भी बल मिला। साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव, वृक्षारोपण और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर भी जागरूक किया गया। नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवन मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के विषयों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने मंच पर खुलकर अपनी प्रतिभा दिखाई और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।