रेफल होम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची बाल कल्याण समिति देहरादून की टीम
देहरादून। बुधवार को बाल कल्याण समिति देहरादून की टीम ने मोहिनी रोड स्थित रैफल होम का निरीक्षण किया। बता दे कि विगत 16 जून 2025 को बंद होने जा रहे श्री सत्य साई आश्रम से 14 दिव्यांग बालिकाओं को रैफेल होम में स्थानांतरित किया गया था। इसी सिलसिले में आज बाल कल्याण समिति की टीम व्यवस्थाओं का जायजा लेने रैफेल होम पहुंची। बालिका छात्रावास की अधीक्षिका मंगली राणा ने बताया की वर्तमान में 18 वर्ष से कम उम्र की 41 बालिकाएं एवं 18 वर्ष से बड़ी उम्र की 20 दिव्यांग महिलाए होम में निवासरत है।
वहीं वार्डन हेमलता ने जानकारी देते हुए बताया की इन दिनों होम में रिनोवेशन का काम होने के कारण सभी दिव्यांगजनों को अस्थाई छात्रावास में रखा गया है। जब बाल कल्याण समिति की टीम ने अस्थाई छात्रावास का निरीक्षण किया तो वहां व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गई।