उत्तराखंड

हरिद्वार दौरे पर आए केरल के राज्यपाल ने लिया संतों का आशीर्वाद

हरिद्वार। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने धर्मनगरी पहुंचकर संतों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। साथ ही वह पूर्व दर्जाधारी विमल कुमार के आवास पर भी गए। जहां उनका फूल मालाएं व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर आए हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ और आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की।

इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह साधु संतों का आशीर्वाद लेने हरिद्वार आये हैं। हरिद्वार आने के लिए उन्होंने बहुत पहले कार्यक्रम बनाया था। लेकिन कोरोना के चलते नहीं आ सके थे। वहीं भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान गंगा जमुनी तहजीब के प्रणेता रहे हैं। उनके एक हाथ में कुरान शरीफ तो दूसरे हाथ में रामचरित मानस और गीता रहती है। इनका सर्वधर्म समभाव में गहरा विश्वास है। दूसरी तरफ कनखल के विष्णु गार्डन स्थित राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विमल कुमार के आवास पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पूर्व दर्जाधारी व अन्य लोगों के साथ अपने अनुभव साझा किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *