शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स में 289 अंकों की उछाल, निफ्टी 18,200 के करीब
नई दिल्ली। सोमवार यानी आज शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 289.62 अंक या 0.48प्रतिशत की तेजी के साथ 60,976.31 अंक पर खुला। कुछ मिनटों के अंदर 61 हजार के आंकड़े को भी पार कर गया था। वहीं, निफ्टी भी 96 अंक की उछाल के साथ 18,198 पर खुला। सेंसेक्स में आज सुबह कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 1.25त्न की तेजी देखी गई। एचडीएफसी बैंक, मारुति, इंडसंइड बैंक के शेयर भी आज हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर में 0.15 गिरावट देखी गई। रिलायंस की शुरुआत आज खराब रही। निफ्टी में सुबह टॉप गेनर था। प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार का रुख सकारात्मक दिखा। बीएसई में सुबह 9:07 मिनट पर 150 से अधिक अंकों की तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर था।