उत्तराखंड

बीएसनेगी महिला पाॅलिटेक्निक में ‘स्पोट्र्स मीट’ का हुआ आयोजन

विकासनगर। बीएसनेगी महिला पाॅलिटेक्निक में ़स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया जिसमें 50, 100, 400 मीटर रेस, 4100 मीटर रिले, शार्टपुटो, डिस्कस, जेवलिन थ्रो, बैडमिंटन, कैरम, रस्सा कशी आदि कई प्रतियोगिताएं करवाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएस. पाँगती, पूर्व आईएएस ने रिबन काटकर एवं चेयरमैन हर्षमणि व्यास द्वारा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शभारंभ किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर रेस में अंशिका एपफडी, 100 मीटर रेस में अंशिका एफडी, व 4’100 मीटर रिले में अरिफा, अंशिका, दिव्या, आमरीन एपफडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शार्टपुट में पूजा एमओएम सेकेंड इयर, डिस्कस थ्रो में पूजा एमओएम सेकेंड इयर, जेवलिन थ्रो में कार्तिकी पीजीडीसीए पफस्र्ट इयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में शालिनी, रितु एफडी फस्र्ट इयर, कैरम में अंजलि, शालिनी एमओएम पफस्र्ट इयर, रस्सा कशी में टीडी डिपार्टमेंट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल एवं सर्टिपिफकेट प्राप्त किया। एमओएम एंड एसपी विभाग ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा मैडल प्राप्त ट्राॅफी अपने नाम की। पर्वतारोही अमीषा चैहान विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर गवर्निंग बाॅडी के सदस्य केपी शर्मा, हरिशंकर जोशी, विजय जुयाल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *