उत्तराखंड

वेंडिंग जोन विकसित न करने पर लघु व्यापारी नाराज

हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने उत्तरी हरिद्वार में प्रस्तावित तीन वेंडिंग जोन विकसित न किए जाने पर आक्रोश जताया है। लघु व्यापारियों ने मंगलवार को पहले स्मार्ट वेंडिंग जोन प्रांगण में बैठक का आयोजन किया। बैठक में लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के चयनित तीन वेंडिंग जोन की टेंडर प्रक्रिया को 2 माह का समय बीत जाने के उपरांत भी पूर्ण नहीं किया गया है। इससे लघु व्यापारी आक्रोशित हैं। कुछ ही दिनों में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है। ऐसे में लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ेगा। लघु व्यापारियों के स्वरोजगार संरक्षित नहीं हो पाएंगे। बैठक में मनोज मंडल, दिलीप गुप्ता, शिव कुमार, अशीष शर्मा, अशोक कुमार, गौरव मित्तल, मनोज कुमार, अनूप सिंह, सचिन राजपूत, विजयपाल गुप्ता, राधेश्याम, प्रभात चौधरी, प्रेमपाल सिंह, शिवकुमार, नीतीश अग्रवाल, दारा सिंह, यामीन अंसारी, अब्दुल मलिक, नईम सलमानी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *