मनोरंजन

सलमान के नाम था अतरंगी रे टाइटल, इस शर्त पर आनंद एल राय को दिया

निर्देशक आनंद एल राय पिछले कुछ समय से फिल्म अतरंगी रे को लेकर सुर्खियों में हैं। यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इसमें पहली बार अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की तिकड़ी नजर आएगी। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। हाल ही में आनंद एल राय ने इस फिल्म के टाइटल पर बात की। आनंद ने कहा, मैं अतरंगी रे और रक्षा बंधन अपनी इन दोनों फिल्मों के टाइटल राइट्स लेने के लिए फिल्म एसोसिएशन गया। मुझे वहां अतरंगी रे टाइटल तो नहीं मिला, लेकिन जब मैंने रक्षाबंधन का टाइटल मांगा तो अपनी इस फिल्म का विषय ही भूल गया। लिहाजा टाइटल रजिस्टर नहीं हो पाया। उन्होंने बताया, सलमान खान ने मुझे अतरंगी रे टाइटल दिया था, जो उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के एक प्रोजेक्ट के लिए रजिस्टर किया हुआ था।

आनंद ने आगे कहा, सलमान ने मुझे राइट्स तो दे दिए, लेकिन इससे पहले उनकी एक शर्त थी। उन्होंने अपने सहयोगियों से कहा कि वे मुझे फिल्म के टाइटल के राइट्स तभी दें, जब मैं खुद इस फिल्म का निर्देशन करूं। उन्होंने बताया, सलमान ने साफ कहा कि अगर आनंद फिल्म के निर्देशन की कमान नहीं संभालेंगे तो वह उन्हें अपना यह टाइटल नहीं सौंपेंगे। इस तरह से आनंद को सलमान से अतरंगी रे टाइटल मिला था। फिल्म की कहानी है बिहार की एक लडक़ी रिंकू और तमिल लडक़े विशू की। विशू को जबरन पकडक़र रिंकू से साथ पकड़वा विवाह करवा दिया जाता है, लेकिन रिंकू तो शहजाद यानी अक्षय से प्यार करती है। तीनों की प्रेम कहानी किस-किस मोड़ से आगे बढ़ेगी, यह अतरंगी रे में दिखाई देगा। फिल्म में सारा अली खान का नाम रिंकू है, वहीं धनुष फिल्म में विशू के किरदार में दिखेंगे। इसमें सभी कलाकारों का अतरंगी अंदाज देखने को मिलेगा।

अतरंगी रे में अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह इससे पहले फिल्म रांझणा में आनंद राय और धनुष के साथ काम कर चुके हैं। अतरंगी रे 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *