रोहित शेट्टी बनाएंगे ‘गोलमाल 5’, तीन साल पहले की थी अनाउंसमेंट
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और ये फिल्म लोगों का दिल जीत रही है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. क्रिटिक के साथ ऑडियन्स का प्यार भी इस फिल्म को मिला है. अब रोहित शेट्टी अपनी फिल्म गोलमाल 5 पर काम करना शुरू करने जा रहे हैं.
रोहित शेट्टी ने साल 2018 में गोलमाल फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म गोलमाल 5 की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर नजर आएंगे. ये चारों रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के गाने आंख मारे में नजर आए थे. रोहित शेट्टी ने कंफर्म किया है कि वह गोलमाल 5 बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह गोलमाल 5 पर काम करने रहे हैं और ये एक ऐसी फिल्म है जो कभी एंड नहीं हो सकती है. दो साल तो लॉकडाउन और सूर्यवंशी में निकल गए.
रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी के साथ सिंघम 3 की भी अनाउंसमेंट कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघम 3 की कहानी आर्टिकल 370 इर्द-गिर्द घूमने वाली है. इस पर रोहित ने कहा कि मैंने भी ये स्टोरी सुनी है. रोहित ने कहा कि मुझे भी नहीं पता है कि कहानी क्या है. हमारे पास कहानी के लिए बेसिक आइडिया है लेकिन मैं समझ सकता हूं क्योंकि सूर्यवंशी के द्वारा सिंघम का बज क्रिएट हुआ है जिसकी वजह से सब सिंघम के बारे में बात कर रहे हैं.
रोहित शेट्टी आगे कहते हैं कि हालांकि अभी इसके लिए बहुत टाइम है. अगर आप देखे तों सिंघम 3 के लिए अभी कम से कम 1 साल बाकी है तो ये उससे पहले शुरू नहीं होगी.