मनोरंजन

रणवीर की सर्कस अगले साल 15 जुलाई को आएगी, फोन भूत से होगा क्लैश

रणवीर सिंह उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिनकी फिल्मों से दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को काफी उम्मीदें रहती हैं। वह काफी समय से रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। रणवीर की सर्कस अगले साल 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का कैटरीना कैफ की फोन भूत से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। फोन भूत भी 15 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म समीक्षक ने भी फिल्म की रिलीज डेट साझा की है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, फिल्म सिम्बा और सूर्यवंशी के बाद रोहित और रणवीर तीसरी बार सर्कस में साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 15 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा भी को-स्टार हैं। इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा फिल्ममेकर रोहित के हाथ में ही है।

कोरोना वायरस की महामारी के कारण सर्कस और फोन भूत के प्रोजेक्ट में देरी हुई है। इस महामारी के कारण कई बार शूटिंग रोकनी पड़ी। अब जब ये दोनों फिल्में एक साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, तो दर्शकों को गजब का रोमांच देखने को मिलेगा। दोनों में कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। दिलचस्प है कि दोनों फिल्में कॉमेडी शैली की हैं। इसलिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन फिल्म रेस में आगे जाएगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्कस के एक गाने में दीपिका मीनाम्मा की भूमिका में दिखेंगी। सूत्र ने कहा था, दीपिका चेन्नई एक्सप्रेस (2013) में निभाए गए अपने मीनाम्मा के किरदार को फिर से निभाएंगी। सर्कस को रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले टी-सीरीज के सहयोग से निर्मित किया जाएगा। इस फिल्म में रणवीर और वरुण शर्मा डबल रोल में नजर आने वाले हैं। उम्मीद है कि दोहरी भूमिका में रणवीर दर्शकों का दिल जीत पाएंगे।

यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स का रूपांतरण होगा। फिल्म में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकरों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो बचपन में एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं। इसके बाद जब बड़े होकर आपस में मिलते हैं, तो उनकी केमिस्ट्री शानदार होती है। इस फिल्म में जैकलीन और पूजा के अलावा जॉनी लीवर भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू की गई थी।
फोन भूत का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है। फिल्म की स्क्रिप्ट रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखी है। फिल्म में कैटरीना के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। ऐसी चर्चा है कि क्यूट सी दिखने वाली कैटरीना फिल्म में भूत का किरदार निभाएंगी। जाहिर है कि कैटरीना पहली बार इस प्रकार की भूमिका निभाएंगी। इस प्रोजेक्ट का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *