रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी। फिल्ममेकर्स ने इस बात का जानकारी दी है। ये पहला मौका होगा जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फेम लव रंजन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है। दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ से क्लैश होगी। इस फिल्म का निर्माण कर रही कंपनी लव फिल्म्स ने ट्विटर पर फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा की। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में डिंपल कपाडिय़ा और बोनी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।’
मेकर्स ने इस फिल्म के निर्माण की घोषणा 2019 में की थी, जिसके रिलीज की तारीख पहले 2022 में होली के अवसर पर तय की गई थी। बताते चलें कि डिंपल कपाडिय़ा और बोनी कपूर इस फिल्म में रणबीर कपूर के माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर ने कहा था, ‘मैं रणबीर कपूर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं। वह हमारी जेनरेशन के बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं। मुझे उनका काम पसंद है। इससे पहले मुझे उनके साथ काम करने का ऑफर नहीं मिला है, मैं इस फिल्म का इंतजार कर रही हूं।’