उत्तराखंड

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा हरबंस कपूर जी का निधन समस्त भाजपा परिवार एवं सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति

देहरादून: राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड कैंट क्षेत्र के विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता  हरबंस कपूर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया ।  उन्होंने कहा कि हरबंस कपूर  के रूप में उत्तराखंड भाजपा ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया है ।उन्होंने कहा कि उनका श्री हरबंस कपूर जी से लगभग 45वर्ष से भी अधिक का नाता था। वह सरल,सौम्य स्वभाव के धनी थे,राजनीति में शुचिता एवं मूल्य आधारित राजनीति के प्रतीक थे, 8 बार के विधायक,उत्तर प्रदेश एवं उत्तरखंड सरकार में मंत्री ,उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रहे। सासंद बंसल ने कहा कि अत्यंत सरल, सहज और शालीन हरबंस कपूर  लोक-समाज की उन्नति के लिए सदैव तत्पर रहें। जनभावना के अनुरूप कार्य कर प्रदेश के विकास के लिए आपका अहम योगदान रहा है।

हरबंस कपूर का निधन समस्त भाजपा परिवार एवं सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।
सासंद बंसल ने कहा कि आदर्श कार्यकर्ता श्री हरबंश कपूर जी के निधन पर मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ । उन्होंने परमपिता परमेश्वर से प्राथना की कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे व शोकसंतप्त परिजनों को व कार्यकर्ताओं को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे साथ ही परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनायें व्यक्त की।ॐ शांति शांति शांति !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *