सलमान खान के लिए राजकुमार संतोषी के पास है खास प्लान
सलमान खान हर बार अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं। वह यूथ के लिए आइकॉन हैं। कई लोग उनकी तरह इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहते हैं। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ सलमान खान ने फिल्म अंदाज अपना अपना में काम किया था जो सुपरहिट साबित हुई थी। अब दोनों एक बार फिर साथ में काम करने वाले हैं। राजकुमार और सलमान एक बार फिर साथ में आए हैं एक्टर की डॉक्यू-सीरीज के लिए जो इस समय प्रोडक्शन में है। राजकुमार सलमान को हमेशा लकी मानते हैं। दोनों ने साथ में सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो और अजब प्रेम की गजब कहानी में कैमियो रोल किए हैं।
राजकुमार ने कहा कि सलमान खान की लेगेसी को आगे लेकर जाना चाहिए क्योंकि वह यंगस्टर के लिए रोल मॉडल हैं। वह यूथ को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह देते हैं और उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस पर फोकस करने के लिए कहते हैं। वह कई लोगों के लिए रोल मॉडल हैं। उनमें से एक मेरा बेटा राम भी है जो उनके साथ दो फिल्मों ट्यूबलाइट और भारत में काम कर चुका है। राजकुमार से जब उनकी फिल्म अंदाज अपना अपना के सीच्ल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मेरी स्क्रिप्ट तैयार है बस कुछ फाइनल टच देने की जरुरत है। लेकिन ये नई कास्ट के साथ आएगी। जो कुछ समय बाद होगा।
सलमान के साथ करना चाहते हैं काम
सलमान खान ने राजकुमार की दो फिल्मों में कैमियो रोल किए हैं मगर बीते 27 सालों में एक पूरा प्रोजेक्ट नहीं किया है।राज कुमार सलमान के साथ दोबारा काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा- मैं सलमान के साथ दोबारा काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। वह एक हाई पोटेंशियल एक्टर हैं। मैं उन्हें एक चैलेंजिग रोल देना चाहता हूं जो उन्होंने कभी निभाया ना हो।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म अंतिम जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे।