उत्तराखंड

जनता मिलन में उठने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करें: गहरवार

रुद्रप्रयाग। आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने ग्रामीणों की दर्ज शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर में निवासरत हर व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी होने के साथ ही उनकी समस्या का समय पर समाधान किया जाए। इसको लेकर अधिकारियों को माहवार ग्राम पंचायत आवंटित की जा रही हैं। इन ग्राम पंचायतों में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निवारण किया जाए। साथ ही इनका डाटा भी तैयार किया जाए। बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि ग्राम पंचायत कोटी में आयुष्मान कार्ड न बनने की बात सामने आई है, जिसके लिए उन्होंने मंगलवार को गांव में कैंप लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा कोटी में ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला है। इसके लिए भी कैंप के माध्यम से छूटे परिवारों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान यह भी प्रकाश में आया कि कई स्कूलों में गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करते हुए उसके लिए बजट की मांग कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया। जिला योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना के अंतर्गत जिन विभागों द्वारा अभी तक धनराशि व्यय नहीं की गई है, संबंधित विभाग अवशेष धनराशि को प्राथमिकता से व्यय करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *