उत्तराखंड

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रधानों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

विकासनगर। कालसी ब्लॉक की न्याय पंचायत नराया के ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी कालसी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि छह माह से उनकी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नहीं हैं। इससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हैं। प्रधानों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र उनकी पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की व्यवस्था नहीं की जाती है तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

बीडीओ कालसी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि छह माह से न्याय पंचायत नराया की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी नहीं है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के नहीं होने से तमाम विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो रखे हैं। राज्य वित्त व पंद्रहवें वित्त के कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाये हैं। ग्राम पंचायतों के सभी विकास कार्य ठप होने से ग्राम पंचायतों के निवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिससे प्रधानों की छवि भी धुमिल हो रही है। ऐसे में ग्राम प्रधान संकट में हैं एक तरफ विकास कार्य ठप हैं। दूसरी तरफ उन्हें ग्राम पंचायत के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र उनकी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की नियुक्ति नहीं की जाती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत अस्टाड के प्रधान अंकित जोशी, नराया के प्रधान श्रीचंद तोमर, प्रधान अस्टी पुष्पा तोमर, प्रधान कोठा तारली अल्पना तोमर व सुदेश चौहान अध्यक्ष स्किल डेवलपमेंट समिति कालसी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *