दो सूत्रीय मांगों को एनएचएम कर्मियों का मौन धरना-प्रदर्शन
अल्मोड़ा। एनएचएम कार्मिक दो सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे दिन भी कार्यबहिष्कार पर डटे रहे। प्रदर्शनकारियों ने पांडेखोला स्थित सीएमओ कार्यालय के प्रागंण में मौन रख कर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। गुरुवार को एनएचएम कार्मिकों ने कहा वे लंबित मांगों को लेकर शासन-प्रशासन से विभिन्न माध्यमों से गुहार लगा चुके हैं और बीते तीन दिनों से कार्यबहिष्कार पर हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिससे वे स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एक स्वर में कहा जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान उन्होंने एनएचएम हरियाणा की तर्ज पर कर्मियों को ग्रेडवेतनमान का लाभ देने, पर्वतीय राज्य आसाम की तरह 60 साल सेवा का लाभ देने और एनएचएम में ऑउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया को बंद कर वर्तमान में ऑउटसोर्स से तैनात कर्मियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति देने की मांग की। यहां भुवन भट्ट, खीम नगरकोटी, गोविंद सिंह कुजवाल, ललित नेगी, मनोज बिष्ट, अंजलि, रूचि, कामना, सीता भाकुनी, ममता नेगी, सुनील कुमार, रवि मिश्रा, दीपक भट्ट, बीना पंत, विनोद, दयाल कुमार, हर्ष चौहान, संजय जोशी, हिमांशु, गोकुलानंद, सोनाली मल्ल आदि रहीं।