उत्तराखंड

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे मनीष सिसोदिया, कांग्रेस व बीजेपी पर साधा निशाना

नानकमत्ता/रुद्रपुर। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तरा खंड पहुंचे जहां वह सबसे पहले खटीमा गए जहां उन्होंने शहीद स्थल पहुंच कर शहीदों को श्रद्ध ांजलि देते हुए अपने मिशन की शुरुआत की। इसके बाद वो आप प्रत्याशी एसएस कलेर के पक्ष में खटीमा बाजार में पहुंचे और डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने जन संपर्क करते हुए
बाजार में मौजूद सभी दुकानदारों को आम आदमी पार्टी की गारंटी के पर्चे बांटे और उन्हें बदलाव के लिए आम आदमी को वोट देने की अपील भी की। लोगों ने मनीष सिसोदिया को अपने बीच पाकर जहां एक और सेल्फी ली वहीं युवाओं में काफी जोश दिखाई दिया। यहां से डोर टू डोर करते हुए वह नानकमत्ता पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। नानकमत्ता में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज नानकमत्ता पहुंचकर मुझे पूरा यकीन है कि यहां के युवाओं का जोश देखकर हमारी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए 4 दिन बचे हैं इन 4 दिनों में अपना जोश बरकरार रखें ताकि हम सीट जीतने के साथ सरकार भी बना सके।इस दौरान कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दोनों ही दल वोट मांग रहे हैं ,लेकिन इनको सिर्फ प्रदेश के संसाधनों को लूटने के लिए वोट चाहिए और आज तक इन्होंने प्रदेश को लूटने का काम किया है। इन दोनों ने रोजगार नहीं दिए और अब रोजगार छीनने के लिए यह वोट मांग रहे हैं। दोनों ही दलों को कोई काम नहीं करना, क्योंकि 10-10 साल जनता ने दोनों को मौका दिया लेकिन यहां के स्कूलों को खंडहर बना कर रखा है। इन लोगों के एजेंडे में शिक्षा नहीं है सिर्फ आम आदमी पार्टी है जो स्कूल बनाने की बात कर रही हो। हमारी सरकार में किसी भी नौजवान को प्रदेश से बाहर पढ़ने और रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा यह हमारा जनता से वादा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बीजेपी ने 5000 स्कूल उत्तराखंड में बंद कराने का काम किया है लेकिन हमारी पार्टी सभी स्कूलों का उच्चीकरण और कायाकल्प करने का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि यहां के अस्पतालों के हालात बहुत बुरे हैं अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए तो सभी का इलाज दिल्ली में होता है। लेकिन हमारा आपसे वादा है कि हम यहां पर अच्छे अस्पताल बना कर दिखाएंगे। प्रदेश में बिजली के बिल से लोग हलकान हैं ,लेकिन हमारी पार्टी सत्ता में आते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी और उसका बिल जीरो आएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को अब एक ईमानदार विकल्प मिल चुका है जो काम करने की राजनीति करते हैं और वह है आम आदमी पार्टी। उन्होंने कहा कि 2013 में अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली की जनता ने पहली बार मौका दिया और उसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी की सत्ता दिल्ली में है ,क्योंकि हमने वहां पर सभी वादे पूरे करें हैं। उन्हें बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर बीजेपी के नेता जनता से कहा कि हमने काम किया हम को वोट दें तो कोई भी लोग इन को वोट नहीं देंगे। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने अपने काम के नाम पर वोट मांगे और जनता ने हमको काम के नाम पर ही वोट दिया। उन्होंने कहा कि अब चुनावी मैदान में कांग्रेस नहीं है और चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *