जौनसार की बेटी दिशिका ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया
देहरादून। जौनसार बावर के चंदोऊ निवासी किसान की बेटी दिशिका तोमर ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र के साथ ही जिले का मान बढ़ाया है। यूजीसी की ओर से शनिवार को जारी परीक्षा परिणाम में उन्हें 80.96 परसेंटाइल स्कोर मिला है। चंदोऊ निवासी किसान दीवान सिंह तोमर और अतरो तोमर की बेटी दिशिका ने यह उपलब्धि राजनीति शास्त्र विषय में हासिल की है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चंदोऊ से हासिल की। इंटर की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज पजिटिलानी और स्नातक की परीक्षा पीजी कॉलेज डाकपत्थर से उत्तीर्ण की है। यहीं से उन्होंने बीएड भी किया है। जबकि, राजनीति शास्त्र में एमए वह मुक्त विश्वविद्यालय से कर रही हैं। इस समय वे एमए राजनीति शास्त्र अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। अपनी सफलता का श्रेय वह शिक्षकों के साथ ही अपने माता-पिता और अन्य परिजनों को देती हैं।