सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने किया “कार्यालय प्रबंधन एवं प्रक्रियाएँ“ विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड सरकार के तत्वावधान में “कार्यालय प्रबंधन एवं प्रक्रियाएँ“ विषय पर दो दिवसीय उच्चस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी आयोजन सूचना भवन, निदेशालय, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवनियुक्त सूचना अधिकारियों एवं जिला सूचना अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता एवं कार्यालय संचालन प्रक्रिया को प्रभावी रूप से सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम में किशन नाथ (सेवानिवृत्त अपर सचिव), सुनील रतूड़ी (वित्तीय विशेषज्ञ), रवि बिजारनियां (उप निदेशक-सूचना एवं लोक संपर्क विभाग) एवं अमित गोस्वामी (प्रेरक वक्ता) द्वारा विषय विशेषज्ञों के रूप में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने कार्यालय प्रबंधन, वित्तीय नियमन, प्रशासनिक अनुशासन, प्रेस नोट तैयार करने की कला तथा प्रभावी संचार कौशल एवं निर्णय लेने की प्रक्रियाओं पर गहन चर्चा की, जिससे प्रशिक्षु अधिकारियों को व्यवस्थागत कार्यकुशलता एवं नीतिगत निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में महानिदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, नितिन उपाध्याय एवं वित्त नियंत्रक, शशि सिंह की उपस्थिति रही। विल एंड स्किल क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून के समन्वय से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को व्यावहारिक अनुभवों एवं अनुकरणीय कार्यशैली पर केंद्रित किया गया, जिससे अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में नवीनतम तकनीकों एवं प्रशासनिक दृष्टिकोणों का समावेश करने की प्रेरणा मिली।