उत्तराखंड

ठंड और भूख से बुजुर्ग महिला की मौत

नई टिहरी। चमियाला बाजार में फुटपाथ पर रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति में से आखिरकार पत्नी बसंती देवी ने भूख और ठंड के कारण मंगलवार को दम तोड़ दिया। जिसका नगर पंचायत ने बालगंगा व भिलंगना नदी के संगम पर दाह संस्कार किया गया। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण निवासी 70 वर्षीय शेर सिंह को घर से भाई ने जमीन जायजाद से बेदखल कर दिया था। उसकी कोई संतान न होने के कारण वह पत्नी सहित पेट पालने के लिए घनसाली के चमियाला कस्बे में एक आटा चक्की में काम कर अपना गुजर बसर कर रहा था। लेकिन कुछ माह पहले चक्की मालिक ने दूसरा नौकर रख लिया।

शेर सिंह पत्नी दहित सड़क पर आ गया। श्रीकोट गधेरे पर निर्मित प्रतीक्षालय को दोनों ने अपना आशियाना बना लिया, लेकिन चारों ओर से खुला होने व बिस्तर के अभाव के साथ ही खाना पीना न मिलने के कारण उसकी पत्नी बसंती देवी ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना बालगंगा तहसील प्रशासन व पुलिस थाना घनसाली को दी गई। लेकिन संवेदनहीन प्रशासन मौके पर नहीं आया। अंत मे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने मानवता का परिचय देते हुए बसंती देवी का हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार किया। नगर पंचायत के ईओ कुलदीप नैथानी ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह राणा ने पत्नी के चले जाने के बाद बुजुर्ग शेर सिंह के लिए प्रशासन से रहने के लिए घर व खाने-पीने की व्यवस्था देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *