उत्तराखंड

बांध प्रभावितों की मांगों को लेकर दिया धरना

नई टिहरी। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कौंसिल ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार टिहरी बांध से प्रभावित जनता की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सुमन पार्क में धरना दिया। इस दौरान मांगों को लेकर आगे भी धरना-प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।
कौसिंल ने धरना स्थल पर बताया कि यह आंदोलन का पहला चरण था। अगले डेढ़ माह के अर्से में संगठन घोषित तिथियों पर धरने, प्रदर्शन के साथ मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। मांगों के तहत टिहरी बांध से प्रभावित परिवारों को 1998 की पुनर्वास नीति के अनुसार नाममात्र की दरों पर बिजली का संयोजन देना, पुनर्वास नीति के अनुसार टिहरी बांध प्रभावित परिवारों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाना व पिछले अवशेष जल मूल्य माफ करना। बौराड़ी बस अड्डे से जसपुर होते हुए, उप्पू-भल्डियाना-कण्डीसौड़ से उतरकाशी तक, बौराड़ी बस अड्डे से जसपुर होते हुए लंबगांव व प्रतापनगर के लिए बस सेवाओं की तत्काल शुरुआत करना आदि है। धरना कार्यक्रम में कौंसिल में जिला सचिव भगवान सिंह राणा, कोषाध्यक्ष जोत सिंह नेगी, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह कठैत, कार्यकारिणी सदस्य सफर सिंह नेगी और जवाहर लाल बडोनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *