परिवहन आयुक्त कार्यालय पर कर्मचारियों का प्रदर्शन
देहरादून। परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को कुल्हान स्थित परिवहन आयुक्त कार्यालय परिसर में मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों को कम करने को लेकर सख्त नाराजगी जताई। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा चौधरी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न जिलों से आये कर्मचारी मौजूद थे।