श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास व श्रीनगर परिसर में आने-जाने के लिए बस सेवा शुरू न होने पर छात्रों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। छात्रों ने तत्काल बस सेवा शुरू कराए जाने के साथ ही छात्र संघ चुनाव कराए जाने व कैंपस में कक्षाओं का विधिवत संचालन कराए जाने की मांग भी की। उक्त मांगों को लेकर छात्रों ने प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति सचिवालय गेट पर धरना व प्रदर्शन भी किया।
गुरुवार को छात्र नेताओं के साथ ही छात्र-छात्राएं पांच सूत्रीय मांगों के लिए कुलपति सचिवालय के समक्ष पहुंचे। यहां पर नारेबाजी करते हुए छात्र धरने पर बैठ गए। इस मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि विवि प्रशासन की ओर से तृतीय सेमेस्टर के साथ ही प्रयोगात्मक कक्षाओं के लिए परिसर को खोला गया है। जबकि यूजी और पीजी की कक्षाएं पूर्ण रूप से नहीं खोली गई है। बस सेवा शुरू न होने पर छात्रों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं ने कुलपति से बस सेवा शुरू करने, छात्रसंघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त करने, प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्रों के परिचय पत्र और पुस्तकालय पत्र जारी करने सहित छात्रावास फार्म उपलब्ध करवाने की मांग की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं की ओर से कुलपति को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में छात्र नेता सम्राट सिंह राणा, सूरज नेगी, कुलदीप दानू, किशन, राहुल राणा, हिमांशु, आयुष, आर्यन, दीपक, चंदन, राजवर्धन, शिवानी, सुप्रिया, शबनम आदि मौजूद रहे।