देहरादून। धर्मपुर विधानसभा सीट से उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के प्रत्याशी सुंदरलाल थपलियाल ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़कों की हालत बदहाल बनी हुई है और नालियां चोक पड़ी हुई है।
टर्नर रोड में नालियों में 6-6 इंच कचरा जमा है। नाली चोक पड़ी होने से जल निकासी नहीं हो पाती है, जिस कारण गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी के चलते संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिस कारण आए दिनों दुर्घटनाए घट रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं, जिस कारण क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, कांग्र्रेस व आम आदमी पार्टी के चुनाव के दौरान जगह-जगह पर भंडारे चल रहे हैं। शराब परोसी जा रही है। पैसे भी बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, निर्वाचन आयोग को स्वतः इसका संज्ञान लेते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूक है वह इन दलों के झांसे व प्रलोभन में नहीं आने वाला है। श्री थपलियाल ने कहा कि उत्तराखंड रक्षा मोर्चा ही उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास कर सकता है।