सैनिक के साथ मारपीट मामले को लेकर कांग्रेव विधायक प्रीतम सिंह ने किया थाने का घेराव
देहरादून। चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह बुधवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ त्यूणी थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। आरोप है कि बीते दिनों त्यूणी थाना पुलिस ने सेना के जवान के साथ मारपीट की थी। इस मामले में विभाग वैसे तो दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर चुका है। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह और स्थानीय जनता संतुष्ट नहीं है।
विधायक प्रीतम सिंह ने साफ किया है कि वो इस मामले को सदन में भी उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट भी जाएंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.। लोगों ने त्यूणी थाना पुलिस पर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बीते दिनों त्यूणी थाना क्षेत्र में तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों ने सेना के जवान के साथ अभद्रता और बर्बरता की है। चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। वैसे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। इसलिए आज चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने त्यूणी थाने का घेराव किया।