उत्तराखंड

सरकारी योजना का लाभ दिलाने के बहाने ठगी

रुड़की। सरकारी योजना के जरिए पैसे दिलाने के नाम पर एक ही परिवार की तीन महिलाओं तथा एक युवक से जेवर सहित हजारों रुपये की ठगी कर ली गई है।
धनौरी निकावसी पिंकी के घर बाइक सवार युवक आया। उसने कहा कि एक लाख रुपये का सरकारी योजना का लाभ मिलना है। इसमें बीस हजार रुपये नगद मिलेंगे। एक सोलर लाइट सिस्टम का सभी सामान मिलेगा। बाकी बचे पैसे बाद में उसके खाते में डाल दिए जाएंगे। इसके लिए घर की महिलाओं को गांव की आंगनबाड़ी केंद्र पर उसके साथ चलकर फोटो खिंचवाने होंगे। उसके झांसे में आकर पिंकी की मां 70 वर्षीय प्रमिला और पिंकी के पुत्र मोहित की 25 वर्षीय पत्नी अंजलि उसकी बाइक पर बैठकर फोटो खिंचवाने के लिए चले गए। आरोप है कि ठग युवक उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र न ले जाकर अगले गांव तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर ले गया। अंजलि को उसने प्राथमिक विद्यालय के पास उतार कर उसकी दादी प्रमिला कुछ दूर आगे उतार कर एक दुकान पर बैठा दिया। वापस आकर उसने अंजलि से यह कहते हुए गहने उतरवा दिए कि फोटो में गहने नहीं आने चाहिए। अंजलि ने अपने गहने उतारने से साफ मना कर दिया।

इसके बाद ठग युवक उसे वही बैठा कर दोबारा पिंकी के घर पहुंचा तथा योजना का लाभ दिलाने का बहाना बनाकर वह उसकी भाभी प्रीति पत्नी योगेश को बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर ले गया। उससे भी गहने उतराने को बोला उसने अपने सोने के कुंडल व चेन उतारकर उसे दे दिए। उसके बाद मोहित ने चार हजार मोबाइल फोन लेकर चला गया पीड़ितों ने ठग के बारे में पुलिस को जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *