बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने केदारनाथ हैलीकॉप्टर दुर्घटना के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी
बदरीनाथ। केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी आ रहे हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मंदिर समिति कर्मचारी सहित सात लोगों की मृत्यु तथा अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे में दिवंगतजनों की आत्म शांति हेतु श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ की ओर से बदरीनाथ मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में शोक सभा आयोजित हुई। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु भगवान बदरीविशाल से प्रार्थना की गयी तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज रविवार को केदारनाथ हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मंदिर समिति में स्थिर वेतन पर कार्यरत रांसी निवासी विक्रम सिंह रावत (47) के असामयिक निधन पर मंदिर समिति के बदरीनाथ,केदारनाथ कार्यालय, उखीमठ,जोशीमठ एवं देहरादून सहित सभी विश्राम गृहों कार्यालयों में शोक व्यक्त किया गया तथा सभी अधिकारियों कर्मचारियों शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।