उत्तराखंड

भाजपा ने अल्पसंख्यकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की: चौहान

विकासनगर। विकासनगर विधान सभा के ढालीपुर पंचायत विधायक मुन्ना चौहान ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों के भाजपा में शामिल होने की बात की। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष बिजली और पानी की समस्या का मुद्दा उठाया। विधायक चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार वर्ग को ध्यान में रखकर विकास का काम कर रही है। कांग्रेस ने आजादी के बाद से लेकर अभी तक मुस्लिम समुदाय का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के तौर पर किया है, जबकि भाजपा ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया। मदरसों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। अल्पसंख्यक समुदाय में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि और छात्रवृत्ति दी जा रही है। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए भी भाजपा सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं।

बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जितनी योजनाएं भाजपा सरकार ने शुरू की हैं, उतनी कांग्रेस के पूरे शासन काल में शुरू नहीं की गई। भाजपा का लक्ष्य ही सबका साथ, सबका विकास है। देश और प्रदेश में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। साथ ही सरकार यह भी सुनिश्चित करती है कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले। विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि आम आदमी के लिए उनका कार्यालय हर वक्त खुला रहता है, जहां सभी की समस्याओं का समाधान होता है। कहा कि भाजपा सरकार और भाजपा के जन प्रतिनिधि आम आदमी के हित में काम करते हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, पूर्व प्रधान मो. खालिद, इसबदीन माटू, नरेश कुमार, वहीद, अशरफ, इकराम, संगीता, रीना देवी, दीपा, मुनेश, विशन, रोहित, संजय, राजकुमार, असलम, जुल्फिकार, मोहसीन, फकरुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *