देहरादून। तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दुर्घटना के बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया है। नजदीकी सेना के अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है। इनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई गई है।
वरिष्ठ रक्षाधिकारियों को लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें नौ लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार, हादसा तमिलनाडु के कूनूर में हुआ। कुछ घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी। हादसे के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें मौजूद थे। अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अभी तक तीन लोंगों का रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि चार लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है। अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।