उत्तराखंड

As the first woman speaker, Ritu Khanduri will set a role model in the conduct of the House: National Speaker

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऋतु खंडूडी को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बताया कि यह उनकी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद केंद्रीय नेतृत्व का आभार हेतु एक शिष्टाचार भेंट थीद्य इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उत्तराखंड राज्य एवं विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सदन संचालन एवं विधायी कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा ने भी विश्वास व्यक्त किया कि उत्तराखंड में विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर प्रथम महिला के रुप में ऋतु खंडूडी बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर एक आदर्श स्थापित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *