हिंदू समाज से माफी मांगें सलमान खुर्शीद: रविंद्र पुरी
हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर संतों में आक्रोश बना हुआ है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने अखाड़ा परिषद के एक गुट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी के साथ श्रवणनाथ मठ में बैठक की। बैठक में सलमान खुर्शीद की किताब पर रोक लगाने की मांग की गई। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि सलमान खुर्शीद द्वारा लिखित किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या के प्रकाशन, बिक्री, प्रसार और वितरण पर राज्य एवं केंद्र सरकार तत्काल रोक लगाए। इस तरह की टिप्पणी से सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि इस पुस्तक में सलमान खुर्शीद ने बोको हरम और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों से तुलना कर हिन्दुत्व का अपमान किया है। यह उनके वैचारिक दिवालिएपन को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि केवल किताब को बेचने के उद्देश्य तथा हिन्दू समाज को नीचा दिखाने के उद्देश्य से तथ्यहीन तुलना की गई है। श्रीमहंत ने कहा कि सलमान खुर्शीद शीघ्र इसके लिए समस्त हिन्दू समाज से माफी मांगें।
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि हिन्दूत्व एक सहिष्णुता एवं उदारवादी भावना से ओतप्रोत एक समग्र दर्शन हैं। किसी को भी हिंदुत्व के प्रति इस प्रकार के विचारों के प्रकटीकरण की कोई अनुमति नहीं दी जा सकती है। प्रांत संगठन मंत्री अजय एवं जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि विवादित पुस्तक से हिन्दूत्व के प्रति विवादास्पद टिप्पणी को भी तत्काल हटाया जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। अन्यथा इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन प्रारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर प्रान्त संयोजक अनुज वालिया, बल उपासना प्रमुख सौरभ चौहान आदि उपस्थित रहे।