मनोरंजन

अली फजल को मिली एक और बड़ी हॉलीवुड फिल्म

अली फजल बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फिल्मों में भी लगातार काम कर रहे हैं. अली फजल को उनके दमदार अभिनय की वजह से बॉलीवुड में खूब तारीफें मिली. उन्होंने अब हॉलीवुड फिल्मों की ओर रुख कर लिया है. उन्हें एक के बाद एक हॉलीवुड फिल्में मिल रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अली फजल ने हॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट को साइन किया है. इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड के स्टार एक्टर जेरार्ड बटलर दिखाई देने वाले हैं.

अली फजल ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है. वो इस फिल्म में मशहूर हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. जेरार्ड ‘300’ और ‘एंजल हैज फालेन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म नाम है कंधार. अली फजल ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं अमेरिकी फिल्ममेकर रिक रोमन वॉ. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसके लिए ये डायरेक्टर मशहूर हैं.
फिल्म के बारे में जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार, जेरार्ड बटलर इस फिल्म में टॉम हैरिस नाम के अंडरकवर सीआईए एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हैरिस दुश्मन देश के क्षेत्र में फंस गया होता है और यहां से निकलने के लिए उसे अफगानियों की जरूरत पड़ती है, जिनकी मदद से वो वहां से निकलकर अफगान शहर के खास जगह पर पहुंच पाए. इन फिल्म में अली फजल का क्या रोल होने वाला है अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.

इस फिल्म की कहानी मिशेल लाफार्च्यून ने लिखी है. ये उनके खुद के किए अनुभव की कहानी है जिसे वो एक फिल्म के माध्यम से बड़े पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की पूरी शूटिंग सऊदी अरब में की जा रही है. ऐसा करने वाली ये पहली हॉलीवुड फिल्म है. इसके पहले अली फजल ने ‘वंडर वुमन’ फेम एक्ट्रेस गेल गैडोट के साथ ‘डेथ ऑन द नाइल’ में भी काम किया है हालांकि वो फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है. इसके अलावा भी अली फजल ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ और ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए दे चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *