निशुल्क नेत्र जांच शिविर में हुई 97 लोगों की जांच
विकासनगर। सत्य साईं सेवा समिति ओली चकराता की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 97 लोगों के आंखों की जांच की और आंखों की देखभाल के उपाय बताए।
डा. सिमरन ने बताया कि दिन में दो से तीन बार आंखों को साफ पानी से धोना जरूरी है। तेज धूप में चश्मे का इस्तेमाल करने के साथ ही आंखों की देखभाल के लिए हरी सब्जी, सीजन का फल एवं दूध का सेवन नियमित तौर पर करना चाहिए। साल में एक बार नेत्र रोग विशेषज्ञ से आंखों की जांच कराई जानी जरूरी है। जबकि चालीस की उम्र होने पर आंखों के दबाव की जांच समय समय पर करानी चाहिए। उन्होंने महिलाओं को बताया कि आंखा में सूरमा नहीं लगाना चाहिए। शिविर में 97 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 17 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, जबकि पंद्रह लोगों को नजर के चश्मे वितरित किए गए। इस दौरान सूरज प्रकाश कौल, सुबोध गुप्ता, डा. आजाद सिंह, सुरेश सिंह, मेहर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।