बागेश्वर में 100 पेटी अवैध शराब के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार
बागेश्वर। पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु एवं आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत की बिक्री/ तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल देंर रात एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बागेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत धारी हनुमान मंदिर के पास अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान एक वाहन को चैक किया गया।
चैकिंग के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने सौ पेटी अवैध अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अवैध अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब को आरोपी हरियाणा से नैनीताल- अल्मोड़ा- सोमेश्वर वाया गिरेछिना होते हुए टैंकर के अंदर और अन्य वाहनों में ला रहे थे।