27 प्रतिभायें हुई रुद्र गौरव सम्मान से सम्मानित, कैलाश खण्डूरी को लाइफ टाइम अचींवमेंट अवार्ड
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा रूद्र्रप्रयाग मुख्यालय में रूद्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता, शिक्षा, कृषि बागवानी, पर्यावरण, साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े 28 प्रतिभाओं को रूद्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात माईगोंविदगिरी सरस्वती विद्या मंदिर व अटल उत्कृष्ट मुख्य अतिथि विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी ने पत्रकारों की समाज के निर्माण में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का व्यवसायीकरण हो चुका है मगर अधिकांश लोग अभी भी समाजिक सेवा की तर्ज पर पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने नई पीढ़ी के पत्रकारों का आवाह्न किया कि वे अपने लग्न मेहनत और सतत् प्रयास के बाद पत्रकारिता के ऊँचे शिखर का छूवेें। उन्होंने पत्रकारों का भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिया। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति पत्रकार सदैव सजग रहते हैं और जनता के दुखः दर्द को समाज व शासन-प्रशासन के सामने लाकर के समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और किसी भी मुद्दे पर जनमत तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कमलेश उनियाल ने कहा कि रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाले 28 प्रतिभाओं को रूद्र गौरव सम्मान से सम्मानित कर एक नई पहल शुरू की है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ द्वारा दिया गया यह सम्मान अपने आप में श्रेष्ट है। उन्होंने आयोजनक मण्डल व सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को बधाई दी है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि जिन लोगों को आज सम्मानित किया गया है अब उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में और अधिक लग्न और मेहनत से आगे बढ़कर जनपद का गौरव बढ़ायें। इस प्रकार के आयोजनों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।