उत्तराखंड

रुद्रपुर जयनगर वंशिका एकेडमी में 104 लोगों ने दिया ऑडिशन

रुद्रपुर/देहरादून। उत्तराखंड में बनने जा रही उत्तराखंडी फिल्म दून एक्सप्रेस के ऑडिशन हल्द्वानी के मानिकर्णिका एकेडमी के बाद रुद्रपुर के जयनगर 4 में वंशिका डांस एकेडमी में हुए। इस ऑडिशन में 104 लोगों ने भाग लिया। यह फिल्म पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसमें फिल्म के निर्माता दीपक पांडे (दिल्ली से), निर्देशक कमल मेहता जी (मुंबई से), लेखक अनुग्रह अग्निहोत्री जी (मुंबई )से है।
प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्माता दीपक पांडे ने बताया कि यह एक उत्तराखंड की मोटिवेशनल फिल्म है, जो बच्चों के संघर्ष पर आधारित है।
यह फिल्म उत्तराखंड के कई खूबसूरत लोकेशनों पर शूट की जाएगी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी,रुद्रपुर, भीमताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और भी कई लोकेशनों पर शूट होनी है और इसमें उत्तराखंड के ही कलाकार होंगे। दीपक पांडे ने बताया कि हम उत्तराखंड के कई शहरों में जाकर आर्टिस्टों की तलाश कर रहे हैं और उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य उत्तराखंड के कलाकारों को एक अच्छा मंच देना है।फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यटन को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी और यह फिल्म सिनेमा घरों के साथ-साथ कई स्कूलों में भी दिखाई जाएगी। निर्देशक कमल मेहता ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जैसे कि गदर एक प्रेम कथा, हम हैं रही प्यार के, आशिकी, आँखें, सरगोश आदि। उन्होंने बताया कि उनके पास अभी भी कई प्रोजेक्ट जल्द आ रहे हैं, जिनमें पहाड़ी बाबू, दून एक्सप्रेस, जागर आदि शामिल हैं। कमल मेहता ने बताया कि हमें हल्द्वानी और रुद्रपुर में बहुत अच्छे आर्टिस्ट मिले है। जिनका बहुत जल्दी ही हम चयन करेंगे। लेखक अनुग्रह अग्निहोत्री ने बताया कि यह बच्चों के लिए बनाई जा रही एक मोटिवेशनल फिल्म है, जो उन्हें सिखाएगी की मुश्किल समय में निराश नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *