उत्तराखंड

1 से 3 अप्रैल को आयोजित होगा देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का चैथा संस्करण

देहरादून। तीन दिवसीय देहरादून वार्षिक लिटरेचर फेस्टिवल का चैथा संस्करण 1 से 3 अप्रैल के बीच हयात रीजेंसी और द दून इंटरनेशनल स्कूल, रिवरसाइड कैंपस, देहरादून में आयोजित होने जा रहा है। इस साल के देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (डीएलएफ) में तुषार कपूर, सोनू निगम, मालिनी अवस्थी, प्रीति शेनॉय, इम्तियाज अली, ताहिरा कश्यप, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, प्रलाद कक्कड़, पीयूष पांडे, जोनाथन गिल हैरिस, इयान कार्डाेजो, जसबीर जस्सी, मिली अश्वर्या, माधवी मेनन, सईद नकवी, अक्षत गुप्ता, ऋचा द्विवेदी, वासु एडा, मिनी भारद्वाज, विश्वास परचुरे, दीपम चटर्जी, किरण मनराल, सुभाष गर्ग, नयनिका महतानी, और कई अन्य प्रमुख लेखक व प्रसिद्ध पैनलिस्ट शामिल होंगे। इस अवसर पर बोलते हुए, देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक समरांत विरमानी कहते हैं, “जब से हमने देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत की है, हमारा मूल उद्देश्य सभी के बीच, और खासकर युवा पीढ़ी में पढ़ने की आदत पैदा करना, और समान विचारधारा वाले लोगों को एक ही छत के नीचे एकत्रित करना है। इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए, हम इस देश के सबसे पसंदीदा देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल को एक बार फिर से आयोजित करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा, ष्इच्छुक लोगों को लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हम ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा लाये हैं। कोई भी देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकता है और फेस्टिवल का हिस्सा बन सकता है। डीएलएफ देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित सबसे विशिष्ट वार्षिक साहित्य उत्सव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *