सभी के हितों का ध्यान रखा गया है इस समावेशी बजट मेंः प्रेमचंद अग्रवाल
टिहरी। मंत्री, वित्त शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुर्नगठन, उत्तराखण्ड सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा आज प्रेस क्लब टिहरी गढ़वाल में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय के साथ बजट पर प्रेस वार्ता की गई। सर्वप्रथम विधायक जी द्वारा मंत्री जी का बुके देकर एवं शाॅल औढ़ाकर स्वागत किया गया। प्रेसवार्ता मंे वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने केन्द्रीय बजट 2023-24 के संबंध में कहा कि अमृतकाल का यह पहला बजट है, जिसमें आजादी के 100 साल बाद के सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प दिखाई देता है। कहा कि इस समावेशी बजट में सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। किसान, मध्य वर्ग महिला, युवा व बुर्जुग के साथ-साथ औद्योगिक एवं प्रोद्योगिकी विकास की स्पष्ट रूपरेखा दिखती है। कहा कि बजट की अवधारणा समावेशी विकास, वंचितो को वरीयता एवं अन्तिम छोर तक पहुँचना, बुनियादी ढांचा एवं निवेश, क्षमता विस्तारण, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र को समर्पित आदि प्राथमिकताओं पर आधारित है।
मंत्री जी ने कहा कि इस बजट से केन्द्रीय करों में राज्य का अंश बढ़ गया है। गत वर्ष में प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उत्तराखण्ड को लगभग 11420 करोड़ की प्राप्ति की सम्भावना है। इस बजट में 50 वर्ष के लिए ब्याज मुक्त ऋण को एक वर्ष के लिए पुनः विस्तारित किया गया है। योजना के अन्तर्गत परिव्यय बढ़ा दिया गया है, जिससे आगामी वर्ष में पूंजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन में फायदा होगा। कहा कि जनता को समर्पित यह बजट मा. प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच को साकार करने में सफल होगा। बजट में कृषि के क्षेत्र में जहाँ एक ओर परम्परागत कृषि और मिलेट (मोटा अनाज) को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, वहीं खेती में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित किया जायेगा । प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पी.एम. प्रणाम योजना की शुरूआत की जायेगी।