शिलगुर देवता विजट महाराज और चूड़ेश्वर महाराज शाही स्नान को 12 साल बाद जाएंगे हरिद्वार
विकासनगर। जौनसार के खत विशायल के सिमोग गांव स्थित मंदिर से शिलगुर देवता विजट महाराज और चूड़ेश्वर महाराज शाही स्नान के लिए 12 साल बाद हरिद्वार जाएंगे। देवता के शाही स्नान को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में तीन खतों के ग्रामीणों की पंचायत में शाही स्नान की तिथि नियत की गई। पंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार तीनों देवता शाही स्नान के लिए एक अप्रैल को मंदिर से प्रस्थान करेंगे। देवता के साथ सैकड़ों श्रद्धालु पदयात्रा करेंगे।
खत विशायल के सिमोग गांव में शिलगुर, विजट और चूड़ेश्वर महाराज का प्राचीन मंदिर है। यहां तीनों ही देवताओं को कुल देवता के रूप में पूजा जाता है। 12 साल बाद देवता के शाही स्नान को हरिद्वार जाने के कार्यक्रम को लेकर रविवार को खत विशायल, खत बाना और खत शिलगांव के गांवों के ग्रामीणों की बैठक मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में मंदिर समिति और ग्रामीणों ने देवता की आज्ञानुसार शाही स्नान की तिथि का निर्धारण किया। देव पुजारी विक्रम शर्मा ने बताया कि तीनों देवताओं की पालकी पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ एक अप्रैल को सिमोग मंदिर से प्रस्थान करेगी। चार पड़ाव के बाद देवता चार अप्रैल को हरिद्वार पहुंचेगे। पांच अप्रैल सुबह शाही स्नान के बाद देव पालकियां मंदिर को लौटेंगी और आठ अप्रैल को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगी।