उत्तराखंड

विधानसभा में बैक डोर से हुई नियुक्तियों के विरोध में कांग्रेसियों ने विधानसभा के गेट पर दिया धरना

देहरादून। बद्रीनाथ से विधायक एवं पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी के आह्वान पर उत्तराखंड का कांग्रेस के सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता देहरादून स्थित विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने में एकत्रित हुए। धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी प्रतिभाग किया। धरने के दौरान बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे जिनमें राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश स्वतः ही महसूस किया जा सकता था धरने के दौरान मुख्यमंत्री गद्दी छोड़ो मंत्री संत्री इस्तीफा दो भ्रष्टाचारी यह सरकार नहीं चलेगी के नारे गुंजायमान थे इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने वहां उपस्थित जनों को संबोधित किया। जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी शामिल रहे।
इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक परत दर परत खुल रही हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी का कोई चरित्र बाकी नहीं बचा और इन घोटालों के सामने आने से यह पता चल चुका है कि इस प्रदेश को खोखला करने में किस दल का हाथ है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संबोधन के दौरान कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घबराने की कतई जरूरत नहीं है भारतीय जनता पार्टी आज जानबूझकर घोटालों में कांग्रेस को घसीट रही है परंतु जांच से प्रदेश की जनता का ध्यान भटका रही है हरीश रावत ने राज्य सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा की सभी भर्तियों की जांच सीबीआई के द्वारा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो यह पार्टी की मांग है।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस पूरे घृणित मामले की लीपापोती की तैयारी कर रही है माहरा ने कहा की छोटी मछलियों मास्टरमाइंड बता कर भारतीय जनता पार्टी अपनी बागड़ बिल्लों को बचाना चाहती है करन माहरा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयानों में बहुत विरोधाभास है जहां एक और प्रभारी गलती स्वीकार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बेशर्मी में चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रहे हैं माहरा ने कहा कि आज जिस तरह से युवा खुद को छला हुआ महसूस कर रहा है उसके लिए बहुत जरूरी है कि इस पूरी फर्जीवाड़े का पटाक्षेप होना चाहिए और जनता के सामने सच आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *