रास बिहारी बोस सुभारती विवि में कला प्रदर्शनी का आयोजन
सेलाकुई। नंदा की चैकी स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय परिसर में डा. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल आफ़ फाइन आट्र्स-फैशन डिज़ाइन विभाग की तरफ से तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी एवं एक दिन की संगोष्ठी का आयोजन संघमाता डा. मुक्ति भटनागर के स्मरण में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. दर्शन कुमार शर्मा अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद्, मुख्य अधिकारी डा. अतुल भटनागर, वाइस चांसलर डा. पीके शर्मा, खालिद हसन एवं विभागाध्यक्ष संतोष कुमार, गीतिका शर्मा तथा सहायक अध्यापक बदरे आलम के अलावा सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।