राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में एससीईआरटी उत्तराखण्ड की हुई समीक्षा
देहरादून। निदेशक एनसीईआरटी, नई दिल्ली डा० दिनेश प्रसाद सकलानी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में एससीईआरटी उत्तराखण्ड की समीक्षा की गयी। बैठक में राकेश कुंवर, निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड डा० निदेश प्रसाद सकलानी, निदेशक, एनसीईआरटी नई दिल्ली का स्वागत किया गया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य पाठ्यचर्या निर्माण के अन्तर्गत राज्यों के सुझावों के टेक प्लेटफार्म पर अंकना की प्रगति साझा की गयी। डा० सकलानी द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए क्रियान्वयन के लिए टाईम लाईन इसलिए दी गयी है ताकि हम सही प्रकार से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्य कर पायें। डा० सकलानी द्वारा शिक्षा में मानव मूल्यों, स्थानीय भाषा, संस्कृति, पारम्परिक ज्ञान को पाठ्यक्रम में समाहित किए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में राज्य में एससीईआरटी उत्तराखण्ड द्वारा किए जा रहे मुख्य कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया, जिसके अन्तर्गत एफ एलएन के तहत कक्षा-1 के लिए आरोही स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, बालवाटिका हस्तपुस्तिका का निर्माण, ब्रिज कोर्स आनन्दम, बालसखा कार्यक्रम, अबेकस, मिशन कोशिश, प्रतिभा दिवस, वर्चुअल लैब, प्रवेशोत्सव आदि शामिल हैं।