उत्तराखंड

रक्तदान शिविर में 87 युवाओं ने किया रक्तदान

देहरादून। द जागृति फाऊंडेशन ट्रस्ट एवं यूथ रेडक्रास कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में तथा महन्त इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बिष्ट गाॅंव, मसूरी रोड पर रक्तदान शिविर, विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 87 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सम्मान समारोह के तहत अब तक रिकाॅर्ड ’140 बार रक्तदान कर चुके यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को जागृति फाऊंडेशन के निदेशक प्रीत मोहन सिंह कोहली, प्रभारी अधिकारी सरदार भूपेन्दर सिंह तथा महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक अधिकारी डॉ० प्रीति मिश्रा ने जागृति फाऊंडेशन जीवन रक्षक अवार्डष् एवं ष्सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन प्रदान करके सम्मानित किया।
यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने जागृति फाऊंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीत कोहली , प्रभारी अधिकारी भुपेन्दर सिंह ,ब्लड बैंक अधिकारी डॉ० प्रीति मिश्रा, कोआर्डिनेटर अमित चंद्रा तथा सहायक मोहित चावला को सम्मानित किया।साथ ही प्रत्येक रक्तदाता को प्रशंसा प्रमाणपत्र ,रिफ्रेशमेंट पैकेट एवं उपहार प्रदान करके सम्मानित किया गया। विचार गोष्ठी में रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने ग्रामीण युवाओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ग्रामीण युवा शहरी युवाओं के मुकाबले ज्यादा तंदरुस्त होते हैं। इसका कारण उनका स्वास्थ्यवर्धक खानपान, शारीरिक श्रम करना तथा शुद्ध प्राकृतिक वातावरण में रहना है। शहर से काफी दूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवा चाहते हुए भी रक्तदान – जीवनदान में अपना सहयोग करने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने रक्तदान की आवश्यकता व महत्व बताते हुए ब्लड बैंकों में रक्त की अत्यधिक कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *