मिसेज इंडिया गैलेक्सी की खिताब विजेता संगीता शर्मा का हुआ सम्मान
देहरादून। वालीवुड एक्टिंग स्कूल आॅफ आट्र्स की छात्रा संगीता शर्मा ने मिसेज इंडिया गैलेक्सी-2022 का बौद्धिक खिताब जीता। खिताब जीतने की खुशी में उनके सम्मान में दून में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर ममता सैनी (विशेष करोसिया) उत्तराखंड एवं अन्य प्रदेशों से बड़े-बड़े व्यवसाई, अधिकारी एवं नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2022 संगीता शर्मा की तरफ से होटल में अपनी जीत की खुशी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें उनके पति के.सी. शर्मा, डायरेक्टर जनरल हेल्थ शैलजा भट्ट, डा. सरोज नैथानी, डॉ. भारती राणा डायरेक्टर गढ़वाल मंडल, डा. शाह एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे।