उत्तराखंड

मंत्री सुबोध उनियाल ने कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना

टिहरी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा टीएचडीसी तृप्ति गेस्ट हाउस कोटेश्वर में कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना गया। बैठक में टीएचडीसी, पुनर्वास एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस भी प्रोजेक्ट पर काम किया जाता है, उसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता पर रोजगार से जोड़ना सुनिश्चित करें। कहा कि महिला समूह को भी जागरूक कर योजनाओं से जोड़कर मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनायें। कहा कि कोटेश्वर डैम निर्माण में स्थानीय लोगों द्वारा पूरा सहयोग दिया गया है, जिनकी जमीन पर परियोजना बनी है, उन्हें लाभ देने से वंचित न करें, क्षेत्र की आजीविका एवं अन्य छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी लोकसेवक एवं जनसेवक अपने-अपने दायित्वों को समझते हुए जनहित में बेहत्तर कार्य करना सुनिश्चित करें। मा. मंत्री जी ने टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएसआर मद के तहत ग्राम वाइज रोस्टर बनाकर बडे़ एवं टिकाउ काम करना सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कोटेश्वर में बोट संचालित करें, इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसमें सर्वे का काम चल रहा है।
मंत्री ने स्थानीय युवाओं को क्षेत्र में एनजीओ गठित कर लीज पर भूमि चयन कर गौशाला निर्माण करने को कहा गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के प्रस्ताव ग्राम सभा एवं ब्लॉक स्तर पर तय कर जिला योजना में प्राथमिकता पर प्रस्तावित करें। खाद्य विभाग को राशन कार्ड के संबंध में कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये। टीएचडीसी को सैंण गांव में नियमानुसार सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *